नई दिल्ली – संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज 50 से भी अधिक देशों के राजनयिकों से मुलाकात की l यह मुलाकात दिल्ली में होटल क्लेरिजेस में हुई l इसमें संघ से जुड़ी तमाम बातों राजनयिकों के सामने रखा गया l बैठक में बीजेपी महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे l उन्होंने कहा हाल के दिनों में साइबर-क्राइम की घटनाएं देखने सुनने को मिली है, जो मुख्य रूप से किशोरों और छोटे बच्चों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, ट्रोलिंग भी एक बड़ी घटना बन गई है जो राजनीति में काफी फैल चुकी है।
इस मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि न तो संघ बीजेपी को चलाता है और न बीजेपी संघ को. दोनों एक-दूसरे से सलाह मशविरा करते हैं l यह बैठक इंडिया फ़ाउंडेशन ने आयोजित की थी l इसमें भागवत ने राजनयिकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए l उन्होंने संघ के बारे में बनी गलत धारणाओं को दूर करने की कोशिश की l उन्होंने कहा, स्वयंसेवकों के रूप में हम परामर्श का आदान-प्रदान करते हैं, लेकिन कार्य स्वतंत्र रुप से करते हैं।” आरएसएस को अक्सर भाजपा के राजनीतिक विचार के रूप में जाना जाता है।