चंडीगढ़ – पंचकूला पुलिस को डेरा सच्चा सौदा के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 25 अगस्त को दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हिंसा फैलाने के मामले में, आरोपी डेरा प्रवक्ता दिलावर सिंह को वीरवार देर रात सोनीपत के गोहाना के पास गिरफ्तार किया गया। उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। दिलावर और उसकी पत्नी पूजा यहां आदर्श नगर में अपने रिश्तेदार के घर में ठहरे हुए थे। पुलिस दोनों को अपने साथ पंचकूला ले गई। बताया गया है कि अब इसके पकड़े जाने के बाद हनीप्रीत के भी पकड़े जाने की संभावना है। हनीप्रीत तक पहुंचने में दिलावर मददगार हो सकता है। पंचकूला कोर्ट के फैसले के बाद बलात्कारी बाबा को भगाने की कोशिश करने वाले उसके तीन गनमैनों को भी पकड़ा गया है। ये गनमैन हैं कैथल हेडकॉन्स्टेबल राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल राजेश, हिसार के हेडकॉन्स्टेबल अमित कुमार। तीनों को वीरवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इन तीनों पर देशद्रोह का केस दर्ज है और तीनों 25 अगस्त के बाद से ही फरार थे।
पुलिस के अनुसार डेरा प्रवक्ता दिलावर सिंह ने 25 अगस्त को दान सिंह व चमकौर सिंह के साथ मिलकर पंचकूला में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उस दौरान, दिलावर सिंह बार-बार मीडिया को नसीहतें दे रहा था कि बाबा के खिलाफ कुछ गलत मत चलाओ, इससे नुकसान हो सकता है। दिलावर की अपील किसी धमकी से कम नहीं थी। इसी कारण गुरमीत को दोषी ठहराने के बाद बससे पहले मीडिया को ही निशाना बनाया गया था l