हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने खोले राम रहीम के राज

0
146

चंडीगढ़ – हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने खुलासा किया है कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच कोई पिता-बेटी का रिश्ता नहीं है गुरमीत राम रहीम ने मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया का  पालन भी नहीं किया है। वह शुक्रवार को प्रेस क्‍लब में मीडिया से रूबरू हुए l मीडिया से बात करते हुए विश्वास गुप्ता भावुक हो गए और रोने लगे, विश्वास ने कहा कि वो जान पर खेल कर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है l उन्‍हाेंने गुरमीत राम रहीेम पर जमकर हमले किए। विश्‍वास ने कहा कि डेरा प्रमुख और हनीप्रीत के बीच अवैध रिश्‍ते थे। विश्‍वास गुप्‍ता पहले भी हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के रिश्‍ते पर सवाल उठाते रहे हैं।

विश्‍वास ने आरोप लगाया था कि उन्‍होंने गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत को आपत्तिजनक हालत में भी देखा था। इसके बाद विश्‍वास ने हनीप्रीत से तलाक ले लिया था। इन आरोपों को विश्‍वास ने आज भी दोहराया। विश्‍वास ने कहा कि हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम के सारे महत्‍वपूर्ण राज पता हैं।

विश्‍वास गुप्‍ता ने डेरा सच्‍चा सौदा और गुरमीत राम रहीेम के कई राज उजागर किए। विश्‍वास ने कहा कि गुरमीत राम रहीम अपने साथ हथियारों से भरा एक बड़ा बॉक्‍स रखता था। राम रहीम जिस कार में सफर करता था उसके आदमी हथियारों का बॉक्‍स उसमें लेकर चलते थे। राम रहीम की डेरे और उससे जुड़े लोगाें में पूरी दहशत होती थी। विश्‍वास गुप्‍ता ने डेरे में चलने वाले शर्मनाक खेलों को भी उजागर किया। उन्‍होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम डेरे में ‘बिग बॉस’ का आयाेजन करता था।