एम्सटर्डम – जब दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी जा रही है l ऐसे मुश्किल दौर में एक देश के प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया में उनकी तसवीर वायरल हो रही है l न कोई लाव लश्कर न टाइट सिक्योरिटी और न ही बुलटप्रूफ गाड़ियों का काफिला बल्कि ,नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट रॉयल पैलेस में राजा से मुलाकात के लिए साइकिल से पहुंचे l दरअसल प्रधानमंत्री राजा को यह बताने गये थे कि वह 26 अक्टूबर को तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं l रट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह पैलेस में साइकिल पार्क करते नजर आ रहे हैं l
दरअसल, पर्यावरण रक्षा में लगे कई समूहों ने जब कहा कि एम्सटर्डम के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है l हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसने यूरोपीय संघ के मानकों को पार कर लिया है l इसके बाद मार्क रट ने यह कदम उठाया l मालूम हो, रट ने इसी वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नीदरलैंड्स दौरे में साइकिल भेंट की थी. नीदरलैंड युरोप महाद्वीप का एक प्रमुख देश है l नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम है l नीदरलैंड की कुल आबादी एक करोड़ सत्तर लाख है l वहां बढ़ते प्रदूषण और सेहत की समस्या को देखते हुए हर शख्स को एक साइकिल रखने का आदेश दिया गया है l नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के अनुसार साइकिल ट्रांसपोर्टेशन का इकोफ्रेंडली माध्यम है l मीडिया उनके इस प्रयास की सराहना कर रही है l गौरतलब है कि चुनावों के पहले ही नीदरलैंड के नये प्रधानमंत्री ने प्रदूषण को कम करने एजेंडा बनाया था l