रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदार की सेवा है। केदारनाथ में उन्होंने भोले बाबा की पूजा की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपना संबोधन गढ़वाली में स्थानीय जनता के स्वागत से किया। कहा कि मेरू सादर नमस्कार। सबहू कू आशीर्वाद। सब पर केदार बाबा का आशीर्वाद बण्यू रहे (मेरा आप सबको नमस्कार, बाबा केदार की कृपा सभी पर बनी रहे)। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों की नतून वर्ष की भी शुभकामनाएं दी। कहा कि गुजरात में आज से नव वर्ष प्रारंभ होता है। इसके लिए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि नए साल से विकास का नया खाता खोलें, ऐसा संकल्प लें।
जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ में जब वह कपाट खुलने के दौरान आए तो उन्होंने देशभर में यह संदेश देने का प्रयास किया कि हादसे की छाया से हम निकल चुके हैं। अब तक 4.5 लाख यात्री केदारनाथ आ चुके हैं। अगले साल यह आंकड़ा दस लाख से ज्यादा पहुंचेगा।