कान्तापाल/ नैनीताल – 2012 में हरिद्वार की ओनिडा कंपनी में हुए अग्निकाण्ड के मामले में अब फिर से एस आई टी जाॅच करेगी, आज नैनीताल हाईकोर्ट की एकलपीठ ने अहम सुनवाई के बाद राज्य सरकार को निर्देश दिए है कि 2012 में हुए इस अग्निकाण्ड की पुरी जाॅच तत्काल प्रभाव से एस आई टी से कराई जाए, याचिका कर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केवल खुराना और राजीव डंडीयाल के द्धारा गलत तरीके से आनिडा कंपनी के मालिक जी आई मृगचंदानी का नाम एफआईआर से हटा दिया गया है जो गलत है l
आपको बतादे कि 2012 में हरिद्वार की ओनिडा कंपनी में आग लग गई थी जिसमें 11 लोगो की जिन्दा जलकर मौत हो गई थी, जिसमें से मृतक अभीषेक के पिता रविन्द्र कुमार ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जाॅच सीबीआई या उच्च स्तरीय कमेंटी से कराने की माॅग की थी, याचिकाकर्ता का कहना है कि पुरे मामले मे पहले भी एसआईटी गठित कराई गई मगर जाॅच अब तक पुरी नही हो सकी जिसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट की शरण ली। आज मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की एकलपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए है कि मामले मे तत्काल से ही एसआईटी के द्वारा जाॅच कराई जाए।