इन्द्री – हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है। सरकार द्वारा ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है। युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके ना केवल स्वयं आत्मनिर्भर हो रहे है बल्कि दूसरे बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे है। युवाओं को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री कौशल योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वावलम्बी बने।
काम्बोज सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय इन्द्री के सभागार में पैक्स गु्रप ऑफ संस्थान गौरगढ़ की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत करके युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर प्रदान किए है। यह योजना युवाओं के लिए बहुत ही कारगार साबित हो रही है। देश के करोडों युवा इस योजना में प्रशिक्षण ले चुके है, जिनमें से अधिकांश ने अपना खुद का कारोबार शुरू किया है तथा शेष युवाओं को प्राईवेट सैक्टर की कम्पनियों में रोजगार मिला है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों, ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों तथा पंच का आह्वान किया कि अपने-अपने गांव के कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिलवाएं ताकि युवा आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने इस योजना के तहत कारपेंटर, मोटरबाईडिंग, मोटर मैकनिक, वैल्डर, इलैक्ट्रशियन व इलैक्ट्रोनिकस तथा महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई, ब्युटिशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों, ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों तथा पंच का आह्वान किया कि अपने-अपने गांव के कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिलवाएं ताकि युवा आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने इस योजना के तहत कारपेंटर, मोटरबाईडिंग, मोटर मैकनिक, वैल्डर, इलैक्ट्रशियन व इलैक्ट्रोनिकस तथा महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई, ब्युटिशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है।
इस अवसर पर पैक्स ग्रुप की ओर से चेयरमैन विकास बंसल, निदेशक बीके मित्तल, मेहेन्द्र रहेजा, राजु शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, जिला परिषद के सदस्य संदीप ब्याना, सरपंच ऐसोसिएशन के प्रधान पंकज काम्बोज, मार्किंट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रणबीर गोयत, नाथी राम काम्बोज, नन्दलाल पांचाल, सरदार चरणजीत सिंह, कुलवंत बेदी, राकेश गुढ़ा, बलजीत मुरादगढ़ इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।