जम्मू-कश्मीर – गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन, पांच जवान लापता

0
263

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सोमवार रात हुई बर्फबारी में सेना के तीन और कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से भी दो जवान लापता है l यह जानकारी सेना की ओर से दी गई है l बताया जा रहा है कि हिमस्खन के चलते यह घटना हुई है l गुरेज सेक्‍टर में तीन आैैैर नौगाम सेक्टर में जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे l

पांचों जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है l बताया जा रहा है कि नौगाम सेक्‍टर में मौसम खराब होने की वजह से राहत अभियान में परेशानी आ रही है l सेना के कुल 5 जवान सोमवार रात से लापता है l तीन गुरेज़ में तो दो नौगाम सेक्टर से लापता है l सेना के मुताबिक, बेशक मौसम खराब है लेकिन वो किसी भी हालत में अपना पोस्ट और सरहद ओर गश्त करना छोड़ नही सकते क्योंकि अगर थोड़ी सी ढिलाई बरती तो आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं l इसी साल जनवरी में भी गुरेज में ही सेना के करीब 10 जवान और चार आम आदमी बर्फ़ीली तूफान की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे l इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं में जवानों की जान चुकी है l

दरअसल, प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है और इसका असर सामान्य जनजीवन पर व्यापक रूप से पड़ा है। बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द होने के बाद कश्मीर घाटी का पूरे देश से संपर्क टूट गया है। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी से दृश्यता खराब होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवा प्रभावित हुई है। श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक शरद कुमार का कहना है कि श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों का उड़ान भरना और उतरना दोनों को खराब दृश्यता के कारण निलंबित कर दिया गया है।