नैनीताल में विंटर कार्निवाल का आयोजन

0
117

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये गतवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी भव्य व आकर्षक नैनीताल विंटर कार्निवाल का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर 2017 तक किया जायेगा। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नैनीताल कार्निवाल समिति द्वारा नैनीताल में शीतकालीन कार्निवाल महोत्सव आयोजित किया जायेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों के साथ ही  ट्रैकिंग, ग्राफिक पेटिंग, पैराग्लाइडिंग, फोटोग्राफी के साथ ही फ़ूड फेस्टिवल, थियेटर प्ले, लघु फिल्म, पागल जिमखाना, बच्चो की पोंटिंग व् पर्यटकों के लिये पैडिलबोट आदि जैसे प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी। 15 दिसंबर को म्यूजिकल इवनिंग कार्यक्रम, 16 दिसम्बर को स्टार नाईट जिसमे सारेगामापा लिटिल चैम्प के सन्मुख प्रिया, धरूँ टिक्कू, उदय ढैया अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ 17 दिसंबर को मेगा स्टार नाईट में जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल के मद्देनजर पूरे शहर को लाइटिंग से सजाया जायेगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दिन में भी पर्यटक कार्यक्रमों का आनन्द उठा पायेंगे।