शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने ली चाय और लोगों ने ली सेल्फी

0
129

शिमला –  बुधवार को जयराम ठाकुर के हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ l इसके एकदम बाद पीएम मोदी चाय का आनंद लेते नज़र आये । मोदी ने इंडियन कॉफी हाउस के बाहर खड़े होकर ही चाय का आनंद लिया।  इस दौरान वह लोगों के बीच खड़े होकर  कार्यकर्ताओं और लोगों से बातचीत करते हुए भी नजर आए और वहीं लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखी। लोगों में मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई l सीएम के अलावा कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि जयराम ठाकुर मंडी जिले के रहने वाले हैं और पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। 1998 में पहली बार विधायक बने थे। आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। 65 साल में हिमाचल प्रदेश में केवल 6 शख्स ही सीएम बने हैं और जयराम 14वें सीएम हैं।