सुमित / पानीपत – आज इनेलो पार्टी की विधार्थी इकाई इनसो के प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल और जिला प्रधान राजेंद्र जैलदार की अध्यक्षता में छात्रों ने आर्य कालेज के प्रायार्या जगदीश गुप्ता को हटाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चौधरी को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा । इनसो छात्र नेताओं ने बताया की आर्य कालेज के प्राचार्या जगदीश गुप्ता ने कई वर्षों से कालेज को राजनैतिक अखाड़ा बना रखा है कालेज में राजनैतिक प्रोग्राम किए जा रहे है जिसको लेकर इनसो कई बार इसका विरोध कर चुकी है लेकिन यह मान नहीं रहा है और लगातार प्रोग्राम करने में लगा है । इनसो नेताओं ने बताया की यह कालेज का माहौल खराब कर रहा है छात्रों की पढाई बाधित हो रही है क्योकि पढाई के दौरान कालेज में ये सभी प्रोगाम करवा रहा है जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर कोई छात्र इसके खिलाफ आवाज उठाता है या अपनी बात को रखता है तो प्राचार्या द्वारा उसकी आवाज को दबाया जाता है और उस छात्र का नाम कालेज से काट दिया जाता है और उस छात्र की कालेज में इंट्री पर बैन कर दिया जाता है इस प्रकार से सभी छात्र डरते है और कोई भी छात्र आवाज नहीं उठाता और कालेज के सभी छात्र व छात्राए कालेज मे गुटन महसूस कर रहे है और प्राचार्या पढाई की और ध्यान न करके अपनी राजनीति चमकाने में लगा है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की बीते सोमवार को आर्य कालेज में प्राचार्या द्वारा विजय दिवस के नाम पर एक कांग्रेस पार्टी का प्रोग्राम करवाया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद थे शर्म की बात तो यह है जब कालेज में पेपर चल रहा था उस समय यह प्रोग्राम करवाया गया और काग्रेंस नेताओं की कालेज के मेन गेट नम्बर 3 से इंट्री की गई और उस समय कालेज में कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए गए और बच्चे उस समय कालेज में पेपर दे रहे थे और उस से दो दिन पहले कालेज में बीजेपी नेता राजीव जैन का प्रोग्राम भी कालेज में करवाया गया । इनसो नेताओं ने बताया की कालेज के प्राचार्या जगदीश गुप्ता को बच्चो की पढाई से कोई लेना देना नहीं है इसका मकसद सिर्फ राजनिति करना है और प्राचार्या कई बार यह भी बोलता है की में तो शहरी सीट से चुनाव लडूगा । इनसो के प्रदेंश प्रवक्ता बलराज देशवाल,जिला प्रधान राजेद्र जैलदार ने बताया की अब हम इस कालेज के प्राचार्या जगदीश गुप्ता को हटाकर ही दम लेंगे और प्राचार्या को कालेज में नहीं घुसने देंगे । कालेज प्राचार्या को बर्खास्त करके इसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल में डाला जाए इस अवसर पर अंकित देशवाल, गोपाल जांगड़ा , सुरेश सुताना,अमित कुमार,विशाल जाट, सोमी कश्यप, राहुल कादियान, हिमांशु वर्मा आदि मौजूद थे।