नैनीताल – फड खोखा व्यवसायियों ने मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया

0
151

कान्तापाल / नैनीताल – फड खोखा व्यवसायी कल्याण समिति ने आज गुरूद्वारे से डी.एम कार्यालय तक मौन जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रर्दशन किया। व्यवसाइयो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी अनदेखी कर रोजगार देने के मुद्दे से भटक गई है जबकि रेहड़ी पटरी आजीविका विनयमन विधेयक 2014 का उलंघन कर उन्हे उजाड़ जा रहा है। व्यवसाइयो का कहना है सामन्त वाद के चलते प्रशासन द्वारा गरीबो का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि विधेयक का पालन करते हुए नगर पालिका द्वारा वैडंर जाने न बनाए जाने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। आज एक ज्ञापन के माध्यम से व्यवाइयो ने जिलाधिकारी से अति शीध्र वैडंर जोन बनाए जाने की मांग की है ताकि वे अपनी आजिविका चला सके।