पानीपत – रिफाइनरी ब्लास्ट में झुलसे मैनेजर की भी मौत

0
147

पानीपत – पानीपत रिफाइनरी के नैफ्था क्रैकर प्लांट में हुए ब्लास्ट में घायल चार लोगों में से एक प्रोडक्शन मैनेजर भानू जी सिपाना की मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। धमाके मे घायल अजय कुमार तिवारी, ज्ञान रंजन व संजीव कुमार अभी अस्पतालों मे उपचाराधीन है।

सोमवार को मरने वाले मोहन लाल के परिजनों ने रिफाइनरी गेट के सामने मुआवजे के लिए प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया। इसी बीच रिफाइनरी के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का लिखित आश्वासन भी दिया है।

रिफाइनरी की सीसी एंड सीसीएसआर के मुख्य प्रबंधक दीप चंद वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मृतक मोहनलाल के परिजनों को रिफाइनरी की तरफ से 5 लाख और ठेकेदार मै. प्रकाश कंस्ट्रक्शन की तरफ से 5 लाख रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरे मृतक को इंडियन अॉयल के नियमों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।