नैनीताल – पद्मावत फिल्म विरोध के बावजूद रिलीज

0
129

कान्तापाल/ नैनीताल – देश भर में भारी विरोध के बाद आज नेैनीताल के कैपिटल सिनेमा में फिल्म पद्मावत रिलीज हुई। पदमावत को लेकर देश भर में जबरदस्त बबाल है। वही आज नैनीताल में भी शिवसैनिक कार्यकर्ता भी विरोध प्रर्दशन करने पहुचे शिवसैनिको ने प्रदेश में फिल्म को प्रतिबंधित करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन एसडीएम माध्यम से सौपा है जिसमे फिल्म पदमावत को हिन्दू धर्म का अपमान करने वाली फिल्म कहा गया है। जनपद में भी फिल्म रिलीज करने वाले सिनेमा हालों में बवाल के मददेनजर फिल्म के प्रदर्शन पर सिनेमा हाल और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने सिमेनाधरो के बाहर व भीतर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।