करनाल – आरटीए विभाग की गाड़ी की बाइक से टक्कर में बच्ची की मौत, गाड़ी में सवार लोग भाग निकले

0
163

करनाल –  करनाल आईटीआई चौक के पास जीटी रोड पर आज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए l  आज सुबह आरटीए विभाग की गाड़ी ने एक बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर माता पिता के साथ सवार 11 साल की बच्ची की मौत हो गई l  बाइक सवार दम्पति कुरुक्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं l दोनों का करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है l

मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की लेकिन काफी देर तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। घटना के बाद आरटीए विभाग की गाड़ी में सवार लोग मौके पर घायलों की मदद करने की बजाए गाड़ी सड़क पर ही छोड़ भाग निकले , जिससे नाराज लोगों ने जीटी रोड पर खूब हंगामा किया। उन्होंने गाड़ी के चारों टायरों की हवा भी निकाल दी । जिसके चलते कई घंटे जाम लगा रहा। जाम के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत करवाया और जाम खुलवाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि आरोपी व्यक्ति को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।