सुमित / पानीपत – शहर में लगातार हो रही बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आज यहाँ राज्य सरकार ने जापान के साथ एक परियोजना का शुभारम्भ किया । आज पानीपत की शहरी आबादी के चार फीडरों को स्मार्ट ग्रिड पायलट प्रोजेक्ट से जोड़ा गया। हरियाणा के पहले स्मार्ट ग्रिड पायलट प्रोजेक्ट का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने जपानी कंपनी निडो के कार्यकारी निदेशक योशेत्रु सातो व् मिनिस्टर एम्बेसी आफ जापान के केनिको सेन की गरिमामय उपस्थिति में किया इसके साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास भी किया।
प्रदेश में बिजली चोरी रोकने व् बिना रुकावट के सुचारु रूप से बिजली उपभोक्ता तक पहुंचने के लिए जापान की निडो कम्पनी के साथ भारत के पहले स्मार्ट ग्रिड पायलट का शुभारम्भ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने स्थानीय 6 सेक्टर में किया । स्मार्ट ग्रिड पायलट प्रोजेक्ट के साथ साथ अंध विद्यालय के बच्चों के लिए हॉस्टल , बापोली में आई टी आई ,व मतलौडा में आई टी आई के शिलापट का उद्घाटन , इसके अलावा 3 अन्य शिलान्यास ,25 कमरों का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, असंध रोड टीडीआई बाईपास , इसराना परढाना अहर छिछड़ाना की सड़कों का अपग्रेडेशन के शिलापटों से पर्दा हटा कर शुरुआत करने की घोषणा मंच से की। स्मार्टग्रिड प्रोजेक्ट पर 130 करोड़ की लागत आई है जिसमे सरकार की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है शेष लागत का वाहन जापानी कंपनी ने किया हे। मुख्यमंत्री ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा की सरकार 38 करोड़ दूसरी अन्य परियोजनाओं पर खर्च कर रही है जिनका आज उद्घाटन व् शिलान्यास किया गया है। मुख्यमंत्री ने दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए 4 गाँवों के नाम गिनाने के सवाल पर जिन्हे 24 घंटे बिजली दी जा रही हे बताया की 26 जनवरी को सिरसा जिले के लोगो को तोहफा दिया गया हे सिरसा जिले के 471 गाँवों में 24 घंटे बिजली दी जायेगी अब पांच जिलों के कुल मिलाकर 1871 गाँव जगमग योजना से जुड़ जाएंगे और अगले दो सालों में पूरे हरियाणा को 24 घन्टे बिजली देने का प्रबंध सरकार द्वारा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा की ज्यों ज्यों बिजली कंपनियों का लॉस कम होता जाएगा उसका फायदा उपभोक्ता बिजली यूनिट के रेट कम कर दिया जाएगा पहले भी ऐसा किया जा चुका है।