किशोर सिंह /अजमेर – नया बाजार स्थित गोल प्याऊ के पास कल शाम को दूदू से खरीददारी करने आया एक ग्रामीण नकली पुलिस वालों की ठगी का शिकार हो गया , शातिर ठगों ने ग्रामीण को इलाके में बदमाशों के सक्रिय होने का डर दिखाकर उससे करीब छह तोला सोने की जेवर गढने वाली डाई को जेब से निकाल लिया और डाई को कागज की पुड़िया में बांधने का दिखावा करके उसे चालाकी पूर्वक दूसरी पुड़िया थमा दी और चम्पत हो गए। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधडी कर जेवरात हडपने का मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार सदर बाजार, दूदू, जयपुर निवासी गिरधारी पुत्रा मालूराम बुधवार शाम को ननया बाजार में किसी काम से आया था। उसी दौरान शाम साढे सात बजे उसे गोल प्याऊ के निकट दो अज्ञात युवको ने रोक लिया और खुद को पुलिस वाला बताकर उससे कहा कि तुमको पता नहीं है, अजमेर में चुनाव प्रचार चल रहा है और बडे-बडे नेता प्रचार करने के लिए आ रहे है जिसके कारण नेताओं की सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है। इतना कहकर दोनों युवको ने उसकी तलाशी लेना शुरू कर दिया तलाशी के दौरान गिरधारी के पास सोने का जेवर गढने वाली एक डाई मिली तो शातिर ठगों ने उससे कहा कि इतना सोना लेकर चल रहे हो, यदि किसी बदमाश ने उसे लूट लिया तो तुम हम पुलिस वालों को बदनाम करोगे, इसलिए इसे फिलहाल पुड़िया में बांधकर जेब में रख लें।
पीडित गिरधारी ने पुलिस को बताया कि डाई साङ्ग ग्राम सोने की बनी हुई थी, जिसे कथित पुलिस वालों ने उससे लेकर एक कागज की पुड़िया में बांधा और उसे देकर जेब में रखने के लिए कहा तो उसने तुरन्त पुड़िया जेब में रख ली, बाद में कुछ दूर जाकर जब उसने पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें से डाई नदारद थी। डाई की कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपए बताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीडित गिरधारी की शिकाय्ात पर दो अज्ञात आरोपी य्ाुवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।