कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल डी.एस.ए. मैदान में 69वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया परेड ग्राउंड में वन मत्री हरक सिंह रावत ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। उत्तराखण्ड पुलिस की भव्य परेड का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर से आई पुलिस टुकड़ी शामिल हुई । हरक सिंह रावत ने प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी । उन्होने कहा कि पूरे देश में सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस कहीं पर मनाया जाता है तो वो नैनीताल में खुबसूरत पहाडियों के बीच बनी नैनीझील के किनारे बने इस डी.एस.ए. मैदान में मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल पहुचे हरक सिंह रावत ने कहा नैनीताल जू को सिंगापुर की तर्ज पर नाइट सफारी के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।जिसके लिए जिलाधिकार एवं डी.एफ.ओ. नैनीताल को निर्देश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत धनराशि नैनीताल जू. को उपल्बध करायी जाएगी। ताकि आने वाले समय में पर्यटक नैनीताल जू में नाइट सफारी का आनन्द उठा सकें ।