विकास करवाने के लिए किसी बिचोलिए की जरूरत नही – हरविन्द्र कल्याण

0
191

करनाल – हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि  जो पंचायतें पार्टीबाजी से उपर उठकर अपने गांव का भला करना चाहते है, वो सरकारी स्कीमों व बजट का ज्यादा फायदा उठकर अपने गांव की तरक्की जल्दी कर सकते है। उन्होंने कहा कि वे अपने हलके में बिना भेदभाव के विकास को प्रयासरत है, उनका लक्ष्य है कि वो घरौंडा हलके के किसी भी गांव को विकास के मामले में पीछे नही रहने दिया जाएगा। पिगली गांव को विकास के मामले में पीछे नही रहने दिया जाएगा।

विधायक शुक्रवार को देर सायं अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव पिगली के राजकीय स्कूल में उपस्थित भारी जनसलाब को सम्बोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उनका उदेश्य लोगों की सेवा करना है। जब वे विधायक बने यमुना बेल्ट के गांव काफी पिछडे हुए थे। उन गांवों के लोगों के साथ लोगों ने विकास के नाम पर केवल राजनीति की लेकिन हमने उस क्षेत्र के हर गांव में लाखों रुपये से विकास कार्य करवाए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। इस सपने को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि जब वह घरौंडा हलका के विधायक बने उस समय घरौंडा में विकास नाम मात्र का था परन्तु पीछे 3 साल में उन्होंने दिन-रात करके क्षेत्र के लोगों के सहयोग से घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करोडों रुपये के विकास कार्य करवाए है, ऐसा कोई गांव नही जहां पर विकास कार्य ना हुआ हों।

इस मौके पर मार्किंट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी, रविन्द्र त्यागी, सत्याप्रकाश शर्मा, सरपंच बाबू राम, राजिन्द्र कश्यप, सरपंच पिगली सोहन लाल, बंसी लाल, विपिन मान, संजय त्यागी, सुभाष, अनिल, धर्मबीर, फूल कुमार, राजिन्द्र पंच, सोनू व स्कूल के अध्यापक तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विधायक  ने पिगली गांव के लोगों को कहा कि अब कोई चुनाव का माहौल नही है, फिर भी आपके बीच में आपकी समस्याए जानकार गांव में विकास करवाने के लिए आया हूं, जो भी समस्याएं है मुझे बताए मैं आपकी हर समस्या का हल करने के लिए तैयार हूं। विकास करवाने के लिए किसी बिचोलिए की जरूरत नही।  विधायक ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि गांव में उनके सहयोग से सामुदायिक केंद्र, पार्क, गलियां बनाई गई है परन्तु ग्रामीणों की मांग पर रास्ता बनावाया जाएगा, स्कूल को अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी। इतना ही नही गांव में जो भी विकास कार्य होने है उनकों पूरा करवाया जाएगा।

विधायक ने कहा कि घरौंडा विधानसभा में पिछले तीन साल में करीब 36 करोड़ 26 लाख से क्षेत्र की 38 सडक़ों को चौड़ा व सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है,जिसमें से करीब 28 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 29 सडक़ों पर कार्य पूरा हो चुका है तथा 7 सडक़ों पर कार्य प्रगति पर है। इन सडक़ों पर करीब 4 करोड़ 54 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे तथा दो सडक़ों के सुदृढ़ीकरण का कार्य के टेंडर हो चुके है,इन सडक़ों पर करीब 3 करोड़ 22 लाख रूपये के विकास कार्यो को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई।