नैनीताल – हाईकोर्ट के जज ने सड़क हादसे में घायल साईकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया

0
150
कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश ने मानवता की मिसाल देते हुए सड़क हादसे में घायल 29 वर्षीय साइकिल सवार को तेजी के साथ रास्ता खाली करवाते हुए बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया । सवेरे जज साहब जब किलबरी रोड में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तो सड़क पर एक जीप और  साइकिल सवार भिड़े दिखे । जज साहब घायल  साइकिल सवार निर्मल सिंह को खुद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद निर्मल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल, सी.टी.स्कैन के लिए रैफर कर दिया गया है । जज साहब फौज में हवलदार निर्मल को खुद अपनी गाड़ी में हल्द्वानी लेकर गए । निर्मल वर्तमान में पिथौरागढ़ में पोस्टेड है । डॉक्टर के अनुसारा निर्मल के बाहरी चोटें आई हैं लेकिन उनका सी.टी.स्कैन कराना जरूरी है जिसके लिए उन्हें हल्द्वानी रैफर किया गया है । उन्होंने बताया कि जज साहब घायल को लेकर घटना के तत्काल बाद पहुंच गए जिसके कारण घायल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ । मूलतः पंजाब के रहने वाले निर्मल आर्मी की एज्युकेशन कोर में पिथौरागढ़ में पोस्टेड हैं । निर्मल ने बताया कि वो सन 2015 से साइकिल चला रहा है लेकिन प्रतियोगिता में कुछ समय पहले ही आए है । साइकिल में काठगोदाम से नैनीताल आने के बाद आज 56 साइकिल सवार किलबरी रोड में पंगोट होते हुए कुंजखडक की तरफ जा रहे थे जब ये हादसा हो गया ।