Nainital – आम आदमी पार्टी ने खनन विरोध पर ग्रामीणों व महिलाओं पर मुकदमा दर्ज करने का कड़ा विरोध किया

0
41

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी काठगोदाम स्थित जमरानी में खनन कार्य का विरोध करने पर स्थानीय ग्रामीणों व महिलाओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने का कड़ा विरोध किया है।
आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रति प्रदीप दुम्का, डीएस कोटलिया, शाकिर अली, पीसी जोशी आदि नेताओं का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान जमरानी में खनन खोलना शासन प्रशासन की सबसे बड़ी गलती है जहां पूरा देश व प्रदेश कोबिट 19 के कहर से कहां रह रहा है ऐसे में क्षेत्र में सैकड़ों मजदूरों से खनन कार्य करना बिल्कुल अनुचित है सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग खुद सामाजिक दूरी की बात कर रही है ऐसे में क्षेत्र में सैकड़ो मजदूरों द्वारा जमरानी क्षेत्र में खनन कराया जाना सोशल डिस्टेटिंग का खुला उल्लंघन है जिसका प्रतिकूल प्रभाव क्षेत्र की जनता सहित खनन कार्य मे लगे मजदूरों पर पढ़ना स्वभाविक है जिसके चलते क्षेत्र व आस-पास के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगर ग्रामीण वह महिलाओं के साथ भेदभाव पूर्व कार्रवाई की जाएगी तो वे इसका विरोध करेंगे। आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण स्थानीय वह महिला के विरुद्ध किए गए मुक़दमे अविलंब  वापस लेने की शासन प्रशासन से मांग की है