जम्मू-कश्मीर (Agency) – जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर समेत 8 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ चले बड़े ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया l रियाज नायकू के सिर पर 12 लाख का इनाम था। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोल्टवांटेड आतंकी हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया है l आतंकी को इसके गांव बेगपोरा में ही मार गिराया l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक घर को उड़ा दिया था l इस घर में ही रियाज नायकू छिपा हुआ था, विस्फोट के दौरान वह मारा गया जबकि दूसरा उसका एक साथी बगल के घर में छिप गया है अभी मुठभेड़ जारी है l बताया जा रहा है ये आतंकी मैथ टीचर से आतंकी बना l रियाज अहमद नायकू 35 साल की उम्र में हिजबुल का अहम हिस्सा बन गया था। पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण, आतंकी के मरने पर बंदूकों से सलामी देने का चलन इसी आतंकी ने शुरू किया था l
Home
जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर – सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा का बदला लिया रियाज नायकू को जहन्नुम पहुंचाया