Panipat – कोरोना पॉजिटिव एएसआई के परिवार के संपर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए गए

0
142

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज  /पानीपत – कोरोना पॉजिटिव एएसआई के परिवार के संपर्क में आए 40 से ज्यादा लोगों के स्वाब सैंपल ले लिए गए हैं। यहां सब डिवीजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) समालखा और आठ कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला सोनीपत, गांव खुबड़ू वासी दिल्ली पुलिस का सिपाही, समालखा थाना में तैनात एएसआई  बहन, इनके माता-पिता और छोटा भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।

एएसआई  ने 24 अप्रैल को एक आरोपित सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद एसडीजेएम कोर्ट, समालखा में पेश किया था। एहतियातन महिला जज, कोर्ट के रीडर, अहलमद, नायब आदि को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। आगामी दिनों में कोविड-19 जैसे लक्षण मिले तो स्वाब सैंपल भेजे जाएंगे। महिला एएसआई  अपने भाई के सैंपल और आरोपित का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल पहुंची थी।
यहाँ ईदगाह कॉलोनी में 26 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की प‍ुष्टि हुई है। पानीपत में संक्रमितों की संख्‍या अब 14 हो गई है। हालांकि इनमें से पांच स्‍वस्‍थ हो घर लौट चुके हैं।