चंडीगढ़/रोहतक-जियो ने रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज में ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च की

0
166

चंडीगढ़/रोहतक-रिलायंस जियो ने आज रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज में अपनी ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च की । कॉलेज को “जियो ट्रू 5जी  कैम्पस” के रूप में भी सर्टिफाइड किया गया । जियो ने 23 अगस्त को पानीपत के आईबी पीजी कॉलेज में ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ, हरियाणा के विभिन्न कैंपसों में कॉलेज कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया था । इसके बाद सीएम के नेशनल पीजी कॉलेज, सिरसा, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत, आरकेएसडी पीजी कॉलेज, कैथल और आज रोहतक के कॉलेज में जियो ट्रू 5जी का लॉन्च हुआ । इनके अलावा जियो कुछ और कॉलेजों  को कवर  करेगा जिनमें, अंबाला, भिवानी, हिसार, नीलोखेड़ी आदि के कॉलेज शामिल हैं ।

इन लॉन्चेज़ के साथ जियो इस तकनीक की अपार परिवर्तनकारी क्षमता को प्रदर्शित करते हुए  युवाओं को ट्रू 5जी से परिचित करा रहा है। आज, पंडित नेकी राम कॉलेज में, एक टेक्नोलॉजी वर्कशॉप के दौरान एक जियो प्रतिनिधि ने 5जी और इस तकनीक के असंख्य लाभों और संभावनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया । उन्हें बताया गया की यह तकनीक बड़े पैमाने पर समाज को कैसे लाभ पहुंचा सकती है और यह विभिन्न क्षेत्रों को कैसे ट्रांसफॉर्म कर सकती है, चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो, शिक्षा का या उद्योग का क्षेत्र हो।

इस अवसर पर कॉलेज के सीनियर फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे। जैसे-जैसे और  शैक्षणिक संस्थान इस तकनीक को अपनाएंगे, इसमें देश में शिक्षा परिदृश्य में क्रांति लाने की क्षमता है, जिससे ज्ञान साझा करने, नवाचार और सहयोग की अनंत संभावनाएं खुलेंगी। अपने 4जी नेटवर्क के अलावा, हरियाणा का  नंबर 1 दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो तेजी से राज्य भर में अपने ट्रू 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और अब इसका 5जी नेटवर्क हरियाणा के सभी 22 जिला मुख्यालयों को कवर कर रहा है।