Karnal – कोरोना संदिग्ध ने आइसोलट वार्ड से भागने के चक्कर में गंवाई जान

0
454

करनाल -करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल की छठी मंजिल से एक कोरोना संदिग्ध ने आइसोलेटेड वार्ड की खिड़की से भागने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी ,लेकिन खिड़की से गिरने से उसकी मौत हो जाती है। मृतक की पहचान शिवचरण पानीपत के नाम से हुई है जो घड़ी नूरपुर गांव का रहने वाला था और उसे इलाज के लिए 1 अप्रैल को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के आइसोलेटड वार्ड में भर्ती किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आज सुबह की घटना के बाद खिड़की से लटकती रस्सी मिली जो पहले एक कपड़ा , फिर एक कमीज, फिर बेडशीट, फिर एक पॉलीथिन, फिर एक पाइप को जोड़कर करनाल के अस्पताल के छठी मंजिल से आइसोलेटेड वार्ड की खिड़की से कोरोना संदिग्ध मरीज ने भागने का प्रयास किया लेकिन रस्सी छोटी होने के कारण उसकी नीचे गिरने से मौत हो जाती है।

55 साल के कोरोना संदिग्ध मरीज को लीवर में तकलीफ के चलते यहां भर्ती करवाया गया था जहाँ उसके ब्लड सैंपल भी लिए गए थे l ,  अभी कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आनी बाकी थी, लेकिन इस हादसे के बाद जब डाक्टरों ने खानपुर PGI में फ़ोन करके रिपोर्ट पता कि तो वो नेगिटिव थी। वहीं परिजनों का कहना है कि जिन नर्स या डॉक्टरों  की इस दौरान डयूटी थी और उनकी लापरवाही की वजह से हमारे भाई की जान चली गई उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस घटना के बाद सभी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड और स्टाफ की मदद से शव को सीढ़ियों के सहारे शैड से नीचे उतारा गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करके मामले की जांच शुरू कर दी है। हालाँकि प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि पैनिक ना हों ताकि इस तरह के मामले सामने ना आएं वहीं इस हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठते हैं कि क्या इस घटना को देखने वाला कोई नहीं था l