Nainital – हल्द्वानी से चोरी छिपे पैदलचलकर नैनीताल पहुचा कोरोना संदिग्ध

0
93

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल-नैनीताल के तल्लीताल में गांधी पार्क के समीप देर रात पुलिस को एक संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दिया पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस कर्मियों को उसने बताया कि वह पैदल चलकर हल्द्वानी वनभूलपुरा से नैनीताल पहुंचा है। तो पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में तल्लीताल थाना अध्यक्ष विजय मेहता युवक को लेकर बीडी पांडे चिकित्सालय पहुचे। जहां डॉक्टर द्वारा उसकी जांच करने के पश्चात पाया युवक में कोरोना के सिम्टम्स पाए गए है युवक को देर रात ही हल्द्वानी सुशीला तिवारी आइसोलेट कराया गया। जबकि उसके परिवार के 4 लोगों को एहतियात के तौर पर टीआरसी मल्लीताल में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
बताया जा रहा है युवक तल्लीताल बाजार निवासी है पिछले लगभग 15 दिनों से हल्द्वानी वनभूलपुरा अपने पिता के साथ रह रहा था। और रात में चोरी छिपे वह हल्द्वानी से पैदल चलकर नैनीताल पहुंच गया। डॉ शीतांशु शर्मा ने बताया कि युवक को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा के मद्देनजर होम क्वारंटाइन करने को कहा है।