Nainital – जन औषधि केंद्र में एक्सपायरी जैनरिक दवाइयों को किया गया डिस्ट्रॉय

0
74

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – नैनीताल बीडी पांडे स्थित जन औषिध केंद्र में 2017 से अब तक एक्सपायरी जैनरिक दवाइयों को निस्तारित किया गया। रेड क्रॉस संस्थान ने आज जन औषधि का निरीक्षण कर लगभग 150 किस्म की बीमारियों में प्रयोग की जाने वाली एक्सपायरी दवाइयों को स्टॉक से हटा कर उन्हें निष्पादित किया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावत ने कहा विभिन्न बीमारियों में काम आने वाली दवाइयां जिसकी कीमत 1 लाख पचास हजार से अधिक जो कि 2017 से अब तक इस जन औषधि केंद्र में है उन्हें हटाया जा रहा है। जल्द ही नई जैनरिक दवाइयां मंगाई जाएगी ताकि लोंगो को सस्ती और बेहतर दवाई मिल सके।
वही जिला अस्पताल के वरिष्ट फिजिशियन एम एस दुग्ताल का कहना है। जैनरिक दवाइयों के साथ ही जिला अस्पताल में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही होने से यहां आ रहे मरीज बाजारों से महंगी दवाइयां लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।