Karnal :होली के मौसम और चुनाव का बुखार, हर नेता सत्ता का सुख भोगने को तैयार, कोई टिकट का दावेदार तो कोई है टिकट के लिए बेकरार l चुनाव नज़दीक आते ही बीजेपी में टिकट के लिए झपटमार कार्यवाही शुरू हो गई है l हर रोज कसमें वादे निभाने के लिए तैयार नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं l अभी पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता एकदम पाला बदलकर बीजेपी में एंट्री कर गए हैं l बताया जा रहा है कि उनकी निगाह तो टिकट पर ही है जिसमें उनको एक बीजेपी के कद्दावर नेता का आशीर्वाद प्राप्त है l ऐसे में करनाल लोकसभा सीट महाभारत में बदलती नज़र आ रही है l पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के ही सूत्र बता रहे है कि केंद्र से मेनका गाँधी को मौन स्वीकृति मिली हुई है l क्योंकि उन्होंने भी करनाल से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है , पर जिस प्रकार रोज नये नये समीकरण बन रहे हैं कुछ भी तय नहीं कहा जा सकता l
कहा जा रहा है कि अगर नेता इस तरह सत्ता पक्ष की मलाई खा चुके और अब बीजेपी में भी सत्ता सुख भोगने की तैयारी में है तो आमजन जो बीजेपी का समर्थक नज़र आ रहा है , कहीं वह ही बगावत पर न उतर जाए और बीजेपी के कद्दावर नेता कहीं बौने नज़र न आने शुरू हो जाएं और सत्ता का केंद्र कुछ ही मुख्य लोगों के हाथों में न आ जाए l लोग कह रहे हैं कि ऐसे तो ये हाल हो जाएगा सरकार बदली है सरदार नहीं , आखिर चलनी तो सरदार ही की है , सरकार चाहे किसी की भी हो l
वैसे तो दलबदल हरियाणा का इतिहास रहा है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को चाहिए कि टिकट सही व्यक्ति को ही दें l सामाजिक कार्यकर्ता रवीश चौधरी ने कहा कि या तो केंद्र स्थानीय नेता को टिकट दे और यदि बाहर से उम्मीदवार लाना है तो मेनका गाँधी सबसे बेहतर उम्मीदवार है l इस तरह गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेताओं को भी समझ आ जाएगा कि रंग बदलने से एक ही दिन में विचारधारा नहीं बदलती lकरनाल के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर चुटकी लेते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि अरविंद शर्मा कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे , लेकिन कांग्रेस में ऐसी विचारधारा के लोगों को नहीं लिया जाता हैl
पूर्व सांसद की बीजेपी में टिकट की दावेदारी और अपनी टिकट दावेदारी के सवाल पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान करेगा l इधर संगठन के कद्दावर नेता ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव का समय बिलकुल मुहाने पर खड़ा है बीजेपी की याद फिर एकदम जनता की याद कैसे ,ये तो पार्टी की कोई आदर्श की बात नहीं l सिर्फ ऐसे ही जादूगरी से काम बन जाए तो आम कार्यकर्ता पार्टी के लिए इतना समय बर्बाद करने की बजाए ऐसी जादूगरी सीख ले l