हरियाणा – अपनी अपनी डफली अपना अपना राग

0
89

हरियाणा – कांग्रेस नेता और तोशाम की विधायक किरण चौधरी के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जैसे अब समय का चक्र दोबारा इसी परिवार के पास घुमा है l इस परिवार ने बीजेपी में नये सिरे से उसकी सदस्यता ग्रहण करके एक बार पुराना इतिहास दोहराया है l कहा जाता है राजनीति में कोई अपना पराया नहीं होता सिर्फ सत्ता सुख ही सबसे बड़ा विजन होता है l
हरियाणा विकास पार्टी का जन्म 1996 में हुआ था चौधरी बंसी लाल ने इसकी स्थापना की थी और इसे हरियाणा विधानसभा में 33 सीटें जीतकर बीजेपी के साथ गठबंधन 3 साल ही चल पाया और 1999 में गठबंधन टूट गया और सरकार गिर गई बंसीलाल का स्वास्थ्य खराब रहने लगा और 8 साल बाद 2004 में हरियाणा विकास पार्टी का विलय दोबारा कांग्रेस में कर दिया गया  l

वैसे तो हरियाणा की राजनीति आयाराम गयाराम के नाम से जानी जाती है l 1977 जनता दल को जनादेश मिला था और देवी लाल का मुख्यमंत्री बनना तय था , पर उसी समय भजन लाल ने बड़ी चतुराई से जनता दल के 41 विधायकों के साथ दिल्ली में इंदिरा गाँधी के सामने उपस्थित होकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी और खुद मुख्यमंत्री बन गए थे l फिर परिस्थिति बदली और भजन लाल ने जैसा देवी लाल के साथ किया जनादेश देवी लाल के साथ होने के बावजूद खुद मुख्यमंत्री बना गए थे वैसा ही भजनलाल के साथ भी हुआ जैसे जनादेश भजनलाल के साथ मिला था और मुख्यमंत्री दिल्ली दरबार से भुपेंदर सिंह हुड्डा को नियुक्त कर दिया गया था l इसके बाद भजनलाल ने अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया फिर इस दल का 2016 में कांग्रेस में विलय कर दिया था l अब इन दो लालों के परिवार बीजेपी में शामिल हो चुके हैं l

हरियाणा में अब भी स्थिति उसी प्रकार की बनती नज़र आ रही है l हालत ये है कि एक एक सीट से 50 से 100 टिकट के इतने दावेदार अपनी उम्मीदवारी का ढोल पीट रहे हैं और नेता के साथ साथ विधायक बनने का सपना देख रहे हैं l बीजेपी ने तो अपने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं और तरह तरह की घोषणाओं के अम्बार लगने भी शुरू हो गए हैं l

बंसीलाल सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मेहता ने माँ बेटी के बीजेपी ज्वाइन करने पर कहा कि हमारा तो परिवार मजबूत हो रहा है , कांग्रेस में कुछ रहा ही नहीं तभी सब बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी में आ रहे हैं, दोनों का फायदा हो तभी रिश्ता जुड़ता है हमें उनके समर्थकों का फायदा मिलेगा l

किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के बाद अब पूर्व मंत्री  कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि हुड्डा के कारण ग़लत टिकट वितरण हुआ है l उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की तरह वह भी अपनी टिकट कटने से नाखुश थे l इन बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है।  सूत्र बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले कई कोंग्रेसी नेता बीजेपी में आने की फ़िराक में हैं l