चंडीगढ़-आखिर किरण चौधरी की डील पक्की निकली

0
279

चंडीगढ़- लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं किरण चौधरी ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वह बीजेपी से राज्य सभा की उम्मीदवार बनने जा रही हैं l राज्यसभा की एक सीट जो कि दीपेंद्र हुड्डा के लोक सभा में चुनने के बाद खाली हुई थी l हरियाणा में इकलौती राज्यसभा सीट के लिए 21 अगस्त को नामांकन का आखिरी दिन है l  उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को चंडीगढ़ में सौंपा और स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है l  इसके साथ ही उनका बीजेपी की तरफ से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी होना तय माना जा रहा है l बीजेपी के जानकारों का कहना है क़ि उनका निर्विरोध चुनाव भी तय माना जा रहा है l

शुरू से ही कांग्रेस की नेता रही किरण चौधरी भिवानी के तोशाम से विधायक थी l  वह जून में कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हो गई थी l उनकी बेटी को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था और इसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए कांग्रेस को अलविदा कह दिया था l  किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी  l  मां -बेटी के बीजेपी ज्वाइन करते ही तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी और इनके बीच पक्की डील हुई है , लेकिन वह सच ही निकला l

सूत्र बताते हैं कि वह शर्तों के साथ भाजपा में शामिल हुई थी l  उन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले ही पार्टी से कहा था कि वह राज्यसभा जाएंगी l साथ ही बेटी के लिए भी उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा है l इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर किरण चौधरी भूपेन्द्र हुड्डा से काफी नाराज चल रही थी l  क्योंकि उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिला था और न ही टिकट वितरण में उनके किसी भी साथी को टिकट नहीं मिला था l