इंद्री – एसटीएफ और पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

0
145

रिपोर्ट -मैनपाल कश्यप /इंद्री- इंद्री में एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है l आज सुबह ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद पुलिस टीम ने दो बदमाशों को काबू कर लिया l पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसके चलते दोनों को इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l

इंद्री में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन पुलिस भी पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है बीते शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने एक कोठी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी लेकिन कोई हादसा होने से बच गया था l पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी कि आज सुबह एसटीएफ और पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि पश्चिमी यमुना नहर पर दो अज्ञात युवक हथियारों से लैस किसी वारदात को को अंजाम देने की फिराक में हैं ,सूचना मिलते ही  इंद्री पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बदमाशों को घेर लिया l पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली जिसमें दो गोली पुलिस कर्मियों की बुलट  प्रूफ जैकेट पर लगी लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगों पर गोलियां मारी और उन्हें काबू कर इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया बाद में डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है ।

एसटीएफ इंचार्ज दीपेंदर राणा  ने बताया कि इंद्री में एक मकान पर कुछ दिन पहले दो बदमाशों ने गोली चला दी थी जिनके खिलाफ इंद्री थाने में मामला दर्ज हुआ है l इसके आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जैसे दोनों बदमाशों ने पुलिस और  एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गयी और दोनों बदमाशों को इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l पुलिस ने बताया कि इंद्री में हुई वारदात में इन्हीं बदमाशों का हाथ था इससे पहले भी यह कैथल के एक गांव में वारदात को अंजाम दे चुके हैं यह फिरौती लेकर घटना को अंजाम देते हैं ,जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा l डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि दोनों बदमाश सुमित कैथल और साहिल शाहबाद का रहने वाला है दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है l