कैथल- कैथल से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध जासूस, पाकिस्तान को भेजता था सेना से जुड़ी अहम जानकारी

0
36

कैथल- पानीपत के बाद अब कैथल से पुलिस ने संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने संदिग्ध की पहचान गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में की है l इसे पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है l कैथल पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि देवेंद्र पाकिस्तान को कई अहम खूफिया जानकारी उपलब्ध करवाता था l

प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि देवेंद्र सिंह करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान गया था l  इस दौरान वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर के संपर्क में आकर पाकिस्तान को सूचनाएं शेयर कर रहा था l  पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह पर पाकिस्तान इंटलीजेंसी ऑफिसरस (PIO) ने आरोपी पर मौज मस्ती के लिए खूब पैसा लगाया था l  देवेंद्र सिंह पटियाला में मास्टर इन पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रहा था ,उसने आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर आईएसआई एजेंटों को भेजी थीं l  इन तस्वीरों के अलावा आरोपी ने ऑपरेशन “सिंदूर” से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी l
कैथल पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि कैथल जिले के गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लो को 12 मई को अपनी फेसबुक आईडी पर पिस्तौलों व बंदूकों के साथ काफी फोटो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रिमांड में सामने आया कि  आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता था l  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी का फोन जब्त कर लिया है और  साथ ही आरोपी के बैंक अकाउंट की जांच भी की जा रही है कि आरोपी पाकिस्तान को सूचनाएं भेजकर कितने पैसे ले रहा था l