करनाल – विश्व संवाद केंद्र न्यास (VSK) करनाल के तत्वावधान में पत्रकार जगत के लिए मंगलवार 13 मई 2025 को देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सैनी करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में तरुण बंसल(ओपीएस ज्वेलर्स) रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार प्रो. महासिंह पुनिया अपना संबोधन देंगे। नारद जयंती का कार्यक्रम देश भर में प्रान्त स्तर और जिला स्तर पर मनाया जाता है l 25 मई को प्रान्त स्तर का कार्यक्रम होगा l