करनाल -सीआईए स्टाफ बन झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

0
174

करनाल -पुलिस ने सीआईए स्टाफ बनकर झूठे केस में फंसाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है l आरोपी लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे ऐंठने की वारदात को अंजाम देते थे। कल पुलिस ने आरोपी गुरमीत पुत्र ओमप्रकाश वासी मन्सूरपुर जिला सहारनपुर व सागर पुत्र जुगमेन्दर वासी उमरपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को  शेरगढ़ टापू के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है  कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस तरह की वारदातों को नशा पूर्ति करने, अय्याशी करने व अपने शौक पूरा करने के लिए अंजाम देते थे। इस वारदात से पहले भी आरोपियों ने इसी तरह की एक वारदात को नीलोखेड़ी के एरिया में अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की जा चुकी है। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों के कब्जे से सौलह सौ रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।

ऐसी ही एक वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अंकित वासी न्यौरता जिला करनाल ने थाना इन्द्री में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर का काम करता है।  कुछ समय पहले वह गांव चौगामा में ट्रक खडा करके अपनी मोटरसाईकिल पर अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव चन्द्राव के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी थी। गाड़ी के पास खड़े तीन युवकों ने उसको रुकवाया और अपने आप को सीआईए स्टाफ करनाल बताकर उसकी तलाशी लेने लगे। उन युवकों ने उसको डर दिखाया कि किसी झूठे केस में फसाकर हम तुझे जेल में डाल देंगे और उससे पन्द्रह हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि आरोपी अमित, गुरमीत व सागर ने नकली पुलिस बनकर उसको डरा धमका कर पैसे ऐंठने की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 384, 419, 420, 34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।