करनाल – कोविड मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (केसीजीएमसी) में 10 मीट्रिक टन क्षमता का एक और अतिरिक्त टैंक स्थापित करवाया गया है। स्थापित किए गए टैंक का उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वीरवार को औचक निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सिविल कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
उपायुक्त ने बताया कि केसीजीएमसी में करीब 35 लाख रुपये की लागत से 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन क्षमता का एक नया टैंक 10 से 12 दिनों के रिकॉर्ड टाईम में ही स्थापित करवाया गया है। इतनी ही क्षमता का टैंक केसीजीएमसी में पहले से ही स्थापित है। अब केसीजीएमसी में ऑक्सीजन स्टोरेज क्षमता बढ़कर 20 मीट्रिक टन हो गई है। उन्होंने बताया कि केसीजीएमसी में 7 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की लागत है, इसे पूरा करने के लिए हर रोज 10 मीट्रिक टन टैंक को भरवाने के लिए गाड़ी मंगवानी पड़ती थी लेकिन अब नए टैंक के बनने से इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। केसीजीएमसी के पास अब तीन दिन तक का ऑक्सीजन स्टॉक आरक्षित रखा जा सकेगा जिसे जरूरत पडऩे पर तुरंत मरीजों को उपलब्ध करवाई जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं होने दी जाएगी। अब 24 घंटे मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी। प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का भंडारण हो गया है। इसी को देखते हुए केसीजीएमसी में 350 ऑक्सीजन बैड की क्षमता भी बढ़ाकर 550 बैड की जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्लैक फंगस के लिए भी 20 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की गई है। इस बीमारी के 7 मरीज दाखिल हैं तथा उनका उपचार किया जा रहा है।