करनाल- ACB ने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

0
640

करनाल- करनाल के कुंजपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने इंस्पेक्टर राजीव कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से उनके डिपो पर आई खराब गेहूं के बारे में शिकायत की गई थी ।खराब गेहूं के कट्टे बदलवाने की एवज में इंस्पेक्टर ने डिपो होल्डर से रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एसीबी को शिकायत कर इस बात की जानकारी दी थी ,जिसके बाद एसीबी ने आज आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी इंस्पेक्टर राजीव की हाल ही में कुंजपुरा ब्लॉक में नियुक्ति हुई थी। शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी रजनी व उसके भाई विक्रम कुमार के नाम राशन डिपो है। उनके राशन डिपो पर खराब गेहूं भेजा गया था, जिसे बदलवाने के लिए आरोपी इंस्पेक्टर ने रिश्वत मांगी। डिपो होल्डर ने पहले 5 हजार रुपये दे दिए थे, जबकि बाकी 10 हजार रुपये की राशि मंगलवार को लेते समय एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया l  कुंजपुरा खाद्य आपूर्ति विभाग में पहले भी रिश्वत लेने के मामले में इंस्पेक्टर , AFSO और एक चौकीदार गिरफ्तार हो चुका है