करनाल – सेवा भारती आश्रम में एक और उन्नत सिलाई केंद्र का उद्घाटन

0
301

करनाल – सेवा भारती अखिल भारतीय स्तर पर सेवा के विभिन्न कार्य मूलत:  शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, एवं सामाजिक समरसता आयामों के तहत कार्य कर रही है। सेवा भारती का उद्देश्य है समाज के प्रत्येक अंग का समान विकास हो, सबको समान अवसर मिले, सभी सुखी हो और इस प्रकार के समर्थक, सशक्त, सबल, सफल, संपन्न,  सेवाभावी समाजसे परिपूर्ण होकर अपना राष्ट्र परम वैभवशाली बने l
सेवा भारती हरियाणा प्रदेश समाज के उत्थान के लिए वर्ष 1980 से सेवा कार्य में कार्यरत है। संस्था का प्रांत कार्यालय सेवा श्री आश्रम, बाल्मीकि बस्ती, अर्जुन गेट करनाल में स्थित है। इसी कडी मे सेवा भारती सेवा श्री आश्रम करनाल में  रविवार को एक और नए उन्नत सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया जिसमें सेवा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री सुधीर कुमार की विशेष तौर पर उपस्थिति रही ।
इस उन्नत सिलाई केन्द्र में कोर्स की अवधि 6 मास की रहेगी तथा केन्द्र का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक (3 घण्टे) रहेगा।  और एक बैच मे 20 विद्यार्थी एक साथ सिलाई सीख सकेंगे । उन्नत सिलाई केन्द्र में सभी प्रकार की आधुनिक व ऑटोमेटिक सिलाई मशीनें व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं । आधुनिक मशीनों द्वारा सभी तरह के डिजाइनर वस्त्रों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  पैचवर्क, कढाई और पीको इत्यादि भी सिखाई जाएगी।

इस केंद्र में बहनों को डिजाइनर वस्त्रों की सिलाई का प्रशिक्षण एक कुशल प्रशिक्षक द्वारा दिया जाएगा, जिससे वह अपने लिए स्वरोजगार का सृजन कर सकेंगे व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगी। कार्यक्रम में सुधीर कुमार ने कहा, “यह पहल बहनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि वे समाज में भी अपनी पहचान बना सकेंगी।”

सुधीर कुमार ने उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि समाज के युवक और युवतियों को सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य का और प्रचार व प्रसार हो सके। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार, प्रांत अध्यक्ष डॉ यशदेव त्यागी प्रांत महासचिव पंकज कलेर, उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानन्द, अन्य पदाधिकारी व मातृशक्ति व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l