करनाल – भारत विकास परिषद, कर्ण शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय कलवेहड़ी में भारतीय नव संवत्सर 2082 परविद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को विशेष रूप से स्थानीय श्रद्धानंद अनाथालय की योग्य व होनहार बालिकाओं द्वारा विधिवत रूप से शुद्ध स्वस्तिवाचन मंत्रों के उच्चारण से हवन यज्ञ कर शुभारंभ किया गया। बालिकाओं द्वारा किए गए मंत्रोच्चरण से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल को शाखा के सदस्यों द्वारा पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सुदेश ठुकराल ने छठी कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर तथा परिश्रम से पढ़-लिखकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर तथा योग्य नागरिक बनकर अपने देश की तरक्की में भागीदार बनने और देश का नाम विश्व में ऊंचा करने का आशिर्वाद दिया। ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया ज्ञानवर्धक उद्बोधन, बच्चों के लिए एक विशेष और यादगार अनुभव रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा ने ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी तक की मान्यता दिलाने की मांग को सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाने और इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गांव कलवेहड़ी की सरपंच अमृत कौर, कर्ण शाखा की अध्यक्षा ज्योति चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी, स्थानीय ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विद्यालय के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थियों तथा उपस्थित सभी अतिथियों के लिए अलौकिक और आत्मिक शांति देने वाला अनुभव रहा। कार्यक्रम के अंत में शाखा की अध्यक्ष ज्योति चौधरी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।