करनाल – बीजेपी ने तय किये पहली लिस्ट के प्रत्याशी

0
963

करनाल-  बीजेपी हरियाणा कोर कमेटी की गुरुवार शाम कई घंटे तक बैठक चली l बताया जा रहा है इस बैठक में कई नामों पर सहमति बन गई है l बीजेपी आज शाम या कल तक पहली संभावित जिताऊ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है l

बीजेपी की तरफ से पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं देगी लेकिन ऐसा नहीं है पार्टी उन नामों को भी लिस्ट में शामिल कर रही है l रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव हार चुके अरविंद शर्मा को करनाल से टिकट मिलने की संभावना है l  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं , क्योंकि लाडवा सैनी बाहुल्य क्षेत्र है l सैनी के करनाल से न लड़ने के सवाल पर करनाल की पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री करनाल से अपनी हार देख रहे हैं ,इसलिए लड़ना नहीं चाहते क्योंकि पिछले 10 सालों  में यहाँ कोई काम नहीं हुआ है स्मार्ट सिटी के नाम पर , निगम के नाम पर केवल भ्र्ष्टाचार हुआ है लोग प्रॉपर्टी आई डी ,फैमिली आई डी के लिए दफ्तरों में धक्के खा रहे हैं l इसी सवाल पर कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले चुनाव में बोल दिया था कि अगले चुनाव में टिकट लोकल को मिलेगी , क्योंकि जब खट्टर ने इस्तीफा दिया था तब हालात खराब थे नहीं तो मुख्यमंत्री सैनी तब चुनाव हार जाते और तब उप चुनाव था l

अम्बाला से अनिल विज , पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढाण्डा, पानीपत सिटी से प्रमोद विज ,  इंद्री से कर्णदेव काम्बोज का नाम लिस्ट में फ़ाइनल होने की संभावना है कर्णदेव पिछली बार रादौर हलके से चुनाव हार गए थे l बताया  जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के खासमखास कहे जाने वाले करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया भी पूरी भाग दौड़ में लगे हैं  कि कहाँ से टिकट मिले l बची हुई 35 सीटों पर बीजेपी हरियाणा कोर कमेटी की बैठक में बाद में चर्चा होगी l  हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान और चार अक्टूबर को  मतगणना होगी l  हरियाणा में वर्तमान में भाजपा की सरकार है , उसकी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है l