करनाल- आज रात तक जारी हो सकती है बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची

0
193

करनाल- आज दिल्ली में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है l जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद बीजेपी के  20 उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने की संभावना है l आज देर रात तक बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है l बताया जा रहा है कि पहली सूची में उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है l इन सीटों में से चार सीट तो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नातियों को दी जा सकती हैं l अम्बाला कैंट से कद्दावर नेता अनिल विज , करनाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी , इंद्री से कर्णदेव काम्बोज , हिसार से सावित्री जिंदल , पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा , बावल से डॉ बनवारी लाल , जगाधरी से कंवरपाल गुज्जर ,वल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा , बादली से ओ.पी. धनखड़, पहली लिस्ट में संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं l  ये उम्मीदवारों के संभावित नाम हैं जो पहली लिस्ट में आ सकते हैं , इसके बाद दो चरणों में उम्मीदवारों के नाम जारी होने की संभावना है l

पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि दूसरी लिस्ट कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के पश्चात ही जारी हो सकती है क्योंकि सीटों पर ज्यादा दावेदारी हो सकती है जिससे चयन प्रक्रिया में परेशानी आ सकती है l सूत्र बता रहे हैं कि दूसरी लिस्ट में जारी होने वाले नामों में नए चेहरे और महिलाओं की भागीदारी ज्यादा हो सकती है l इधर कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे जो 2019 में जीतकर आये थे उनकी टिकट लगभग तय होने की संभावना है , कांग्रेस के उम्मीदवारों की भी पहली सूची जल्दी ही आने की संभावना है l