करनाल – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष की पिछली सरकार द्वारा अपने 10 साल के कार्यकाल में जितने विकास कार्य करवाए थे, हमारी सरकार ने साढ़े 8 साल के कार्यकाल में उनसे डबल विकास कार्य करवा दिए हैं। अब चुनावी मौसम शुरू हो चुका है और अब विपक्ष के लोग बाहर निकलकर लोगों को बरगलाने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री सोमवार को करनाल प्रवास के दौरान वार्ड नम्बर 17 की जनता के साथ जन संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री का जनसंवाद आम जनता के दिल और दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री सुरक्षा घेरे को तोड़कर पब्लिक को बिल्कुल अपने नजदीक बुला लेते हैं और दूरियों को खत्म कर देते हैं, जिससे आम जनता बेहद खुश दिखाई दी । यह उनकी बेहतरीन कार्यशैली का सटीक उदाहरण है।
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने समस्याओं का निराकरण करते हुए मौके पर ही बीपीएल राशन कार्ड तथा बुढ़ापा पेंशन जैसी सेवाओं का लाभ दिलावाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल की जनता पूरे प्रदेश में शासन कर रही है। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि वे अपने आपको मनोहर लाल समझें और आने वाले चुनाव में फिर से केन्द्र व राज्य में सरकार बनाएं। उन्होंने जन संवाद के दौरान जनता से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। अधिकांश लोगों का कहना था कि लोकहित में सरकार द्वारा बहुत से फैसले लिए गए हैं जिनका आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। इनमें मुख्यत: आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना इत्यादि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में विधानसभा के आम चुनाव से पहले वार्ड नम्बर 17 शिव कॉलोनी का इतना बुरा हाल था कि हर गली में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। उस समय हमने संकल्प लिया था कि हमारी सरकार बनी तो शिव कॉलोनी की विकास के मामले में कायाकल्प कर देंगे। इन साढ़े 8 साल की अवधि में जो कार्य हुए हैं, उन्हें देखकर मन प्रसन्न हो रहा है कि यहां की जनता के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आपने पहले कभी देखा कि किसी मुख्यमंत्री ने वार्डों में जाकर जनता से सीधा संवाद के माध्यम से विकास कार्यों की चर्चा की हो। यहां तक कि मेरे से पहले करनाल की विधायक को भी नहीं देखा होगा। लेकिन पूरे प्रदेश की जनता मेरा परिवार है, परिवार के नाते मेरा यह दायित्व बनता है कि मैं जनता के बीच में जाऊं और उनके दुख-तकलीफों को दूर करूं।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान लोगों की शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि शिव कॉलोनी पार्ट 2 को रेगुलराइज करने की प्रक्रिया जारी है। इसके उपरांत इस क्षेत्र में भी लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के आधार पर जनवरी माह के बाद शिव कॉलोनी के अंदर 1700 नए बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन बनाए गए हैं, जिससे पात्र व्यक्तियों को घर बैठे-बैठे ही बीपीएल कार्ड उपलब्ध हो गए हैं। जबकि पहले यहां केवल 207 बीपीएल कार्ड थे और अब इनकी संख्या बढ़कर 1907 हो गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिव कॉलोनी में पहले से जो पावर हाउस की घोषणा की गई है, उसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मौके पर ही बिजली विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा बेचने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा जनता की सही तरीके से बात न सुनने वाले जिन अधिकारियों के माथे में कोई गड़बड़ी है तो या तो अपने आपको ठीक कर लें अन्यथा उनका इलाज हम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जहां कहीं भी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों तथा नगर पार्षदों को निर्देश दिए कि वे आम जनता की शिकायतों को हल्के में न लें, उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार करें और तुरंत प्रभाव से उनका समाधान करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता की शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत का स्टेटस के बारे में जानकारी ले सके। मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए जन संवाद कार्यक्रम में एक महिला फरियादी की 50 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, जिससे महिला बेहद खुश नजर आई। आर्थिक मदद पाकर महिला ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने बताया कि 20 साल में उनका पहली बार बीपीएल कार्ड बना है और यह सब हरियाणा सरकार की ऑनलाइन सेवा के माध्यम से ही संभव हो पाया है। मुझे बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े। केवल परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही यह संभव हो पाया है।
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगाई हुई है। जिससे शिव कॉलोनी भी अछूता नहीं रहा है। शिव कॉलोनी में करीब 40 साल पुरानी मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा करके यहां के लोगों के रहन-सहन में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोटि-कोटि आभार।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वार्ड नम्बर 17 के पार्षद जोगिन्द्र शर्मा, सफाई आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, रमन अग्रवाल, प्रमोद नागपाल, शिव कुमार, कुलदीप शर्मा, श्याम सिंह चौहान, जगत सिंह बसनाल, रमेश जांगड़ा, बलबीर चौहान, दर्शन लाल सहगल, निर्मल बहल, प्रशासन की ओर से नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।