करनाल – मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 फरवरी को करनाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री करनाल क्लब में आम जनता से सीधा जन-संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कार्यक्रम स्थल करनाल क्लब का दौरा किया और अधिकारियों को प्रबंधों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 फरवरी को करनाल क्लब में आम जनता से जन-संवाद करेंगे तथा आम जनता की समस्याओं व शिकायतों का उपस्थित अधिकारियों के सहयोग से मौके पर ही निवारण करेगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी तथा सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान करनाल क्लब में प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शिकायत पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किया गया है, जिला के आम लोग 26 फरवरी को प्रातः: 11 बजे पहुंचकर अपनी शिकायत का पंजीकरण करवा सकते है। इसके बाद पंजीकृत शिकायतकर्ता को मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकेगे। उन्होंने बताया कि जन-संवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, नगराधीश अमन कुमार मौजूद रहें।