करनाल – सृष्टि के आदि पत्रकार देवऋषि नारद मुनि जयंती के उपलक्ष्य में 5 मई को करनाल के पंचायत भवन स्थित सभागार में सुबह साढ़े दस बजे से पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक श्रीमान सुधीर कुमार मुख्य वक्ता के रूप में अपना संबोधन देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्रो इंडिया के एचआर यशपाल केहरवाला करेंगे। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह , इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मपाल सिरोही एवं कैड के निदेशक श्री अरविंद कादयान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित करते हुए विश्व संवाद केंद्र के मीडिया संवाद प्रमुख रणधीर राणा ने बताया कि हर वर्ष आदि पत्रकार देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जाता है जिसमें वक्ता अपने विचार व्यक्त करते हैं।