करनाल- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी करनाल उत्तम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। आपातकाल परिस्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए आमजन को भी नागरिक सुरक्षा तंत्र व राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर मौजूदा हालात को देखते हुए डीसी उत्तम सिंह ने आमजन को जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी पर विश्वास न करें और केवल प्रशासनिक अधिकृत जानकारी पर ही विश्वास रखें।
डीसी उत्तम सिंह ने लोगों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार की बिना अधिकृत अथवा अपुष्ट फोटो, वीडियो अथवा न्यूज को अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर शेयर न करें। साथ ही यदि कहीं कोई ऐसी फेक न्यूज बारे सूचना मिलती है तो उसे अपने माध्यम से आगे प्रचारित न करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों की पालना करना सभी के लिए बेहद जरूरी है। कोई भी जानकारी साझा करने से पूर्व उसके तथ्यों की जांच करने सहित केवल प्रशासनिक जानकारी पर ही विश्वास सुनिश्चित करें।
डीसी उत्तम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा राज्य सरकार/बोर्ड/निगम/विश्वविद्यालय आदि के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय/स्टेशन बनाए रखने के आदेश दिए हैं। डीसी ने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना मुख्यालय या स्टेशन जिला के अंदर कायम रखते हुए आगामी आदेश तक हेडक्वार्टर मेंटेन रखें।