करनाल- नशा करके अपने जीवन का बलिदान न दें बल्कि जागरूक बनें : डॉ अशोक

0
140

करनाल- सेवा भारती द्वारा  सेवा श्री आश्रम के प्रांगण में ‘समर्थ किशोरी विकास प्रकल्प एक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया l  इस कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चे , समर्थ किशोरी विकास प्रकल्प, मेहंदी प्रकल्प , रूप सज्जा , सिलाई केंद्र , कंप्यूटर सेंटर के छात्रों ने भाग लिया l नारकोटिक्स ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों को जागरूक किया l
कार्यक्रम में  डॉ अशोक ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता दुनिया के सभी देशों से खास और अलग है l आमतौर पर देखा जा रहा है कि अब पश्चिमी देश के लोग हमारी संस्कृति से प्रभावित होकर हमारी संस्कृति अपना रहे हैं l डॉ० अशोक ने विशेषकर छात्राओं को समझाया कि यदि आते जाते आपको किसी तरह की समस्या आ जाए या छेड़खानी जैसी कोई समस्या आए तो आप तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को अपनी समस्या बताएं , पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए आपके पास पहुंच जाएगी l उन्होंने आजकल समाज में तेजी से हो रही साइबर क्राइम जैसी समस्या का उदाहरण देकर समझाया कि हमें अपनी निजी जानकारी किसी को नहीं देना चाहिए क्योंकि इन कारणों से साइबर क्राइम करने वाले ऑनलाइन हमारी रकम उड़ा लेते हैं और हमारी फोटो का टेक्नोलॉजी से कहीं भी गलत इस्तेमाल कर लेते हैं l  सोशल मीडिया हमारे लिए मुसीबत बनता जा रहा है क्योंकि इसी के बढ़ते प्रचलन और गलत इस्तेमाल से हमें वर्तमान में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l

उन्होंने छात्रों को वाहन इस्तेमाल की बजाए साइकिल और जितना हो सके पैदल चलने की सलाह भी दी और बताया कि वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और सब जगह सड़कें वाहनों से भरी हुई हैं जिस कारण जाम और प्रदूषित वातावरण हमें बीमार कर रहा है l उन्होंने छात्रों को नशे से भी दूर रहने के लिए कहा कि नशा हरेक के जीवन की दुर्दशा कर देता है l उन्होंने एक उदाहरण देकर भी बताया कि  किस प्रकार यह समस्या आज विकराल रूप ले रही है और इससे बचने का केवल एक उपाय है और वह है सावधानी। उन्होंने कहा ड्रग्स के विरुद्ध आंदोलन में सभी को भागीदारी करने की
आवश्यकता है ताकि भारत का प्रत्येक व्यक्ति सुखी और स्वस्थ रहे। नशा करने वाले का जीवन तो ख़त्म हो ही जाता है उसके साथ उसके परिवार का भी नाश हो जाता है l नशा कोई भी हो चाहे बीड़ी , सिगरेट , शराब ,तम्बाकू हो या गुटका वह सबके नाश का कारण बनता है l नशा करने वाला व्यक्ति फिर  गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है l बीते वर्ष तम्बाकू से सेवन से मरने वालों की संख्या 19 लाख थी , यानि बीडी ,सिगरेट पीने वाले के साथ खड़े होने वाला भी प्रभावित होता है ,यह इतनी ख़तरनाक चीज़ है कि इससे हर 4 सैकिंड में एक मौत होती है l उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए l उन्होंने छात्रों को इस बुराई से दूर रहने और जागरूक बनने के लिए शपथ भी दिलाई lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रकल्प के अध्यापकों और छात्रों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया l सेवा भारती के प्रान्त सहकोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल ने बताया कि  सेवा भारती लगातार
समाज के वंचितों और पिछड़े लोगों के लिए विभिन्न प्रकल्पों द्वारा अपनी सेवाएं पहुंचा रही है l उन्होंने चलाए जा रहे प्रकल्पों पर जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती द्वारा जिले में 23 सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे
हैं जैसे समर्थ किशोरी विकास प्रकल्प , रूप सज्जा केंद्र , मेहंदी , स्वदेशी लड़ियाँ बनाना ,सिलाई केंद्र , उन्नत सिलाई केंद्र , कम्प्यूटर सेंटर इत्यादि l
कार्यक्रम में मंच संचालन समर्थ किशोरी प्रकल्प की प्रान्त टीम की सदस्य सरोज चावला ने किया l कार्यक्रम में सेवा भारती की सह सचिव प्रीति कुकरेजा , सेवा भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता , प्रेम
ढींगरा ,जगदीश छाबड़ा ओम वर्मा , सतीश कुकरेजा ,भारत भूषण गोयल और अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे l