करनाल – किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर हरियाणा प्रदेश के लाखों किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर की ओर कूच किया। इसी प्रकार सोनीपत हाईवे पर किसानों ने व महिलाओं ने एकत्रित होकर सिंघु बॉर्डर की ओर भारी संख्या में कूच किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने यूनियन का झंडा लहरा कर किसानों को सिंघु बॉर्डर की ओर रवाना किया। इस अवसर पर किसानों ने किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल में जोश भर दिया। रतनमान ने कहा कि मोदी सरकार ने तीनों विवादित कानूनों को जो वापिस लिया है उसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं। लेकिन एमएसपी खरीद गारंटी का कानून बनाने पर्यावरण के ऊपर बनाए गए कानून , शहीद किसानों की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी और किसानों पर बनाए गए झूठे मुकदमों को वापस लिए जाने तक भी आंदोलन जारी रह सकता है। इससे पूर्व कल दिनांक 27 नवंबर को 9:30 बजे सुबह सिंघु बॉर्डर पर एसकेएम हरियाणा और सुबह 11:00 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आंदोलन आगे की रणनीति तय की जाएगी।