करनाल -श्रीमद् भागवत आरोग्य प्रकल्प के तहत नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन व सेवा भारती हरियाणा द्वारा सेक्टर 33 की सेवा बस्ती में पहला निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉक्टर ,मेडिकल विद्यार्थियों और सेवा भारती कार्यकर्ता ने कुल 51 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
जांच में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज सामने आए जैसे बुखार, खांसी, ज़ुकाम, पेट दर्द, उल्टी ,दस्त, जोड़ो में दर्द, त्वचा की एलर्जी ,मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मोतियाबिंद,फाइलेरिया आदि।
शिविर में आवश्यकता अनुसार ब्लड शुगर की जांच भी की गई। 15 मरीज पुरानी बीमारी जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप के थे। इस दौरान बच्चों को हाथ धोने की पद्धति भी सिखाई गयी और स्वस्थ रहने का उपाय बताया गया।
प्रकल्प की जानकारी देते हुए एनएमओ के अखिल भारतीय सह सचिव डॉ तीर्थंकर देब ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य कैंप हर माह लगाए जायेंगे और साथ ही विश्लेषण भी किया जाएगा। इस प्रकल्प में सभी मरीजों का आरोग्य कार्ड भी बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उनकी स्वास्थ्य अवस्था रिकॉर्ड रखी जाएगी और समीक्षा की जाएगी ताकि उनका सर्वांगीण स्वास्थ्य सुधार हो। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भगवद आरोग्य अभियान, की अगले कड़ी के रूप में यह स्थायी प्रकल्प शुरू किया गया है। क्रमशः बस्ती के प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाया जाएगा।
सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश चावला ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए एनएमओ व सेवा भारती के सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया कि वे मिलकर एक सेवा बस्ती को स्वस्थ व सुपोषित करने की दिशा में आगे बढ़ें।