करनाल- बयानों के तीर कितने गंभीर

0
256

करनाल – हरियाणा में चुनाव की सरगर्मियां जैसे जैसे बढ़ रही हैं वैसे ही नेताओं के बयान भी तेज़ी के साथ आने शुरू हो गए हैं l हर प्रत्याशी अपनी सेफ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगा हुआ है l ऐसे में सीएम सिटी करनाल का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है l शुक्रवार को पहले हरियाणा  बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सीएम नायब सैनी के लाडवा से चुनाव लड़ने की भविष्यवाणी कर दी लेकिन कल ही शाम यहाँ सीएम सैनी ने रोड़ शो में खुद ही बड़ौली की बात का खंडन कर दिया l उन्होंने कहा ,मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा, मैं करनाल की जनता का आभारी हूँ l बीजेपी के स्थानीय नेता जगमोहन आनंद के सीएम करनाल से नहीं लाडवा से चुनाव लड़ेंगें वाले बयान पर कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि वह न तो जिलाध्यक्ष हैं न पार्टी के प्रवक्ता, न ही उनके पास ऐसा बोलने की ऊपर से कोई अथॉरिटी है , वो ऐसा कैसे कह सकते हैं l हालांकि राजनीति के सूत्र बता रहे हैं कि सैनी करनाल से ही चुनाव लड़ेंगें l

सीएम् के बयान के बाद करनाल की जनता भी दुविधा में है कि ये करनाल में क्या हो रहा है , ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी ठेस पहुंच रही है कि जब सीएम सिटी का ये हाल हो रहा है तो बाकी हरियाणा में क्या होगा l

करनाल सीट का इतिहास देखें तो यहाँ अलग अलग समाज के लोगों ने चुनाव में जीतकर इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है यानि किसी एक समाज का वर्चस्व नहीं है l जबकि बीजेपी के कई स्थानीय दावेदार अपना टिकट लेने के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं और टिकट लेने की रेस में कई नाम चल रहे हैं l ये करनाल सीट जो पिछले 10 साल से सीएम सिटी का सेहरा बांधे हुए है इस बार संदेह में घिरी है l अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को देखना चाहिए कि यह जो भी हो रहा है उस से सीएम की छवि पर ही सवालिया निशान लग जायेगा तो चुनाव से पहले ही मतदाताओं पर इसका क्या संदेश जा रहा है l इधर कांग्रेस पहले ही नज़र गड़ाये बैठी है कि जब कमांडर ही मँझदार में फंसा हुआ है तो आम कार्यकर्त्ता किसे अपना दर्द बयां करें l हालांकि टिकट लेने वाले भी वही हैं जो सत्ता का सुख किसी भी प्रकार से सरकार में भोग चुके हैं , आमजन को तो सिर्फ मोहरा ही बनाते हैं l