करनाल-9 दिसम्बर को बांग्लादेश में हिंदू समाज के दमन के खिलाफ होगा विशाल प्रदर्शन

0
123

करनाल- बांग्‍लादेश में हिन्‍दु समाज पर हो रही हिंसा के खिलाफ तथा अपने हिन्दू बहनों व भाइयों के साथ सहानुभूति व सहयोग प्रगट करने के लिए करनाल के समस्त हिंदू संगठन, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाएं 9 दिसंबर को शहर में विशाल प्रदर्शन करेंगी। सनातन धर्म संगठन के महासचिव विनीत खेड़ा ने कहा कि भारत सरकार पर बांग्लादेश के विरूद्ध विश्व स्तर पर दबाव बनाने के लिए  एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सनातन धर्म संगठन,सेवा भारती,व्यपार मण्डल,जी टी रोड व्यपार मण्डल ,श्री सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड,माधव नेत्र बैंक,माँ झंडेवाली सेवा समिति, जन सेवा दल,ऑप्टिकल एसोसिएशन,आदि शक्ति माँ झंडेवाली सेवा समिति,सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट,श्री रघुनाथ मंदिर सदर बाजार, श्री कृष्ण गौशाला करनाल, राधा कृष्ण गौशाला, श्री कृष्ण कृपा परिवार,जीओ गीता करनाल सहित अन्य संस्थाएं शामिल होंगी। सोमवार सुबह 11 बजे सभी लोग सेक्टर 12 में फव्वारा चौक पर इकट्ठा होंगे। यह प्रदर्शन इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू समाज पर हो रहे दमन के विरोध में किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर पड़ोसी मुल्क की सरकार से बात करने की मांग करेंगे। इसमें सर्व हिंदू समाज के सभी संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे।