करनाल- पुलिस ने बीती रात थाना तरावड़ी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कड़ी टक्कर के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तरावड़ी से अंजनथली रोड़ पर तीन लड़के राहगीरों से लूटपाट करने के इरादे से जबरन उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें दूर से ही देख लिया व उन्हें चेतावनी देते हुए सरेंडर करने को कहा जिस पर बदमाशों द्वारा वहां से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर एक के बाद एक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई और पुलिस की गोली एक आरोपी की टांग में लगी जिससे वह घायल हो गया व इससे पहले उसके दोनों साथी कुछ समझ पाते पुलिस टीम ने सजगता का परिचय देते हुए उन्हें धर दबोचा।
तीनों बदमाशों पर काबू पाने के बाद घायल को बिना किसी देरी के इलाज के लिए सिविल हस्पताल करनाल में भर्ती करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों अनुज सोनीपत, जयदीप पानीपत और सागर सोनीपत के खिलाफ थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 320 दिनांक 12.08.2024 धारा 132,121(1),221,109(1) भा.न्या.सं. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है ।
इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नायब सिंह ने कहा कि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया व आरोपी अनुज उर्फ बन्नी को गोली लगने के कारण ईलाज के लिए सिविल हस्पताल करनाल में भर्ती करवाया गया है । उन्होंने बताया कि आरोपी सागर उर्फ अंकित के खिलाफ बिजनौर, उत्तर प्रदेश में पहले से ही डकैती व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और आरोपी जयदीप के खिलाफ भी थाना इशराना में लड़ाई झगड़े की धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से मौके पर एक देशी पिस्टल, 02 रौंद, एक बैटरी (टार्च) व 05 खोल बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ पर सामने आया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी में एक प्रापर्टी डीलर से फिरौती मांगी गई थी, जिसके संबंध में उनके द्वारा आज रात तरावड़ी में फायरिंग करनी थी। आरोपियों ने बताया कि आरोपी अनुज का गांव में जमीनी विवाद चल रहा है, जिसके निपटारे के लिए उसे पैसों की आवश्यकता है, फिर उसके पास एक अज्ञात विदेशी नंबर से वटस्अप काल आई, जिस पर उन्हें तरावड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग करने के लिए कहा गया और उसके बदले उसके जमीनी विवाद के खर्चे के लिए पैसे देने का ऑफर दिया गया। जिसे उसने स्वीकार कर लिया और उक्त वारदात को अंजाम देने के लिए वह साथियों के साथ तरावड़ी पहुंच गया।